Search
Close this search box.

13वें टी20 कप्तान होंगे सूर्यकुमार यादव, देखें बाकी 12 कप्तानों की लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
suryakumar yadav 13th india t20i captain
suryakumar yadav 13th india t20i captain
सूर्यकुमार यादव (फोटो-ट्विटर)

वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के चार दिन भीतर टीम इंडिया टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला (IND vs AUS T20I 2023) इसी तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सीरीज से विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम गायब है। विश्व कप दल में शामिल सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ही इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

श्रेयस अय्यर तीन मुकाबलों के बाद टीम से जुड़ेंगे। तब तक ऋतुराज गायकवाड़ उपकप्तान बने रहेंगे। हालांकि पांचों मैच के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान बने रहेंगे। वे भारतीय टी20 टीम के 13वें कप्तान होंगे।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS 1st T20: यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं ओपनिंग, देखने भारत की बेस्ट प्लेइंग XI

सूर्यकुमार यादव: 13वें टी20 कप्तान

भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी का सौभाग्य अब तक 12 खिलाड़ियों ने हासिल किया है। इस फेहरिस्त में सूर्यकुमार यादव 13वें खिलाड़ी (Suryakumar Yadav 13th India T20 captain) होंगे। जबकि साल 2023 में टी20 टीम की कमान संभालने स्काई चौथे भारतीय होंगे। इस साल हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋतुराज गायकवाड़ इस छोटे फॉर्मेट में इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

सबसे पहले 2006 में वीरेंद्र सहवाग ने टी20 टीम की कप्तानी की थी। वहीं 2007 में टीम की अगुवाई करने वाले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला और इकलौता टी20 विश्व कप अपने नाम किया था।

इसके बाद सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी करने का मौका मिला।

एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे 3 कप्तान हैं जिन्होंने 50 या उससे अधिक टी20I मैचों में भारत का नेतृत्व किया। अन्य शब्दों में कहें तो ये तीन दिग्गज भारत के नियमित टी20 कप्तान रहे हैं। इसके बाद बाद हार्दिक ने 16 टी20 मैचों में कप्तानी की।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS T20I 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल, टीम और लाइव टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारत के टी20 कप्तान की पूरी लिस्ट (India T20I captain list)

कप्तानमैचजीतेहारे
एमएस धोनी724128
रोहित शर्मा513912
विराट कोहली503016
हार्दिक पांड्या16105
ऋषभ पंत522
शिखर धवन312
ऋतुराज गायकवाड़320
सुरेश रैना330
जसप्रीत बुमराह220
अजिंक्य रहाणे211
केएल राहुल110
वीरेंद्र सहवाग110
भारत के सभी टी20 कप्तानों की सूची

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें