Search
Close this search box.

IND vs AUS T20I 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल, टीम और लाइव टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग की जानकारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS T20I 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल, टीम और लाइव टेलिकास्ट-स्ट्रीमिंग की जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023

IND vs AUS T20I 2023: वनडे के बाद अब बारी टी20 फॉर्मेट की है। जी हां वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

सीरीज का आगाज 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में होगा। जबकि अंतिम और पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय 3 दिसंबर को बेंगलुरू में आयोजित होगा।

IND vs AUS T20I: शेड्यूल पर एक नजर

पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापत्तनम

दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम

तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी

चौथा टी20- 1 दिसंबर, रायपुर

पांचवां टी20- 3 दिसंबर, बेंगलुरू

बता दें की सभी टी20 भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।

IND vs AUS T20I: लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) और कलर्स सिनेप्लेक्स (Colors Cineplex) पर किया जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) जियो सिनेमा (JioCinema) एप पर देखी जा सकेगी।

IND vs AUS T20I: स्क्वाड की जानकारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों को इस पांच मैचों की t20 सीरीज में आराम दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार कुमार को सौंपी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मैथ्यु वेड संभालेंगे।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मैथ्यु वेड (कप्तान), एरॉन हार्डी, जेसन बहरेंडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांगा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉइनिस, केन रिचर्ड्सन, एडम जैम्पा

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें