ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर 7 विकेट की आसान जीत हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में जीत का खाता खोला। जीत का श्रेय ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को गया जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जरूरी दो अंक मिले। इस तूफ़ानी पारी से उन्होंने नया कीर्तिमान भी बना दिया है।
मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा 17 गेंदों में अर्धशतक
158 रनों का स्कोर चेज करते हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 18 गेंदों में 59 रनों की पारी आई। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए 17 गेंदे खेली और टी20 करियर का दूसरा पचासा जड़ दिया। मैच जिताऊ पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
ये भी पढ़ें | AUS vs SL: मार्कस स्टॉइनिस के दम पर ऑस्ट्रेलिया को नसीब हुई पहली जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से किया पस्त
केएल राहुल सहित 3 धुरंधरों का रिकॉर्ड तोड़ा
17 बॉल में फिफ्टी जड़कर मार्कस स्टोइनिस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वे नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग के साथ ऐसा करने वाले दूसरे संयुक्त खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर युवराज सिंह का कब्जा हैं, जिन्होंने 12 गेंदों में इस काम को अंजाम दिया था।
स्टोइनिस ने भारतीय टीम के केएल राहुल, पाकिस्तान के शोएब मलिक और हमवतन ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में 18 गेंदों में पचासा लगाया था।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 जड़ने वाले खिलाड़ी
युवराज सिंह- 12 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2007
मार्कस स्टोइनिस- 17 बनाम श्रीलंका 2022
स्टीफन मायबर्ग- 17 बनाम आयरलैंड, 2014
केएल राहुल- 18 बनाम स्कॉटलैंड, 2021
शोएब मलिक- 18 बनाम स्कॉटलैंड, 2021
ग्लेन मैक्सवेल- 18 बनाम पाकिस्तान, 2014
ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022, AUS vs SL: मिशेल स्टार्क ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 50 लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर के 18 गेंदों में फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ कर इतिहास रच दिया है।
मैच की बात करे तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।