भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में 116 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। राजकोट में मिली इस बड़ी जीत के बाद वे सीरीज में 2-0 से अजेय हो गए हैं। इसके पहले इसी मैदान पर आयरलैंड की महिला टीम को भारत ने 6 विकेट से हराया था। सीरीज का तीसरा और औपचारिक मैच 15 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
जेमिमाह रोड्रिग्स ने जड़ा पहला वनडे शतक
भारतीय टीम की जबरदस्त बैटर जेमिमाह रोड्रिग्स ने अखिरिकार वनडे में अपना पहला शतक पूरा कर लिया है। इसके पहले वह कई बार शतक के करीब पहुंची लेकिन उसे पूरा करने में विफल रहीं। पहला शतक पूरा करने उन्होंने 40 पारियां खेलीं। रोड्रिग्स ने 91 गेंदों में 12 चौके जड़ते हुए 102 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं। एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से उन्होंने वनडे करियर में 1089 रन बना लिए हैं।
116 रन से जीती भारतीय महिला टीम
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद 370 रनों का विराट स्कोर बनाया। जेमिमाह रोड्रिग्स के शतक 102 रनों के शतक के अलावा हरलीन देओल (89), कप्तान स्मृति मंधाना (73) और प्रतिका रावल (67) ने अर्धशतक लगाए। आयरलैंड की तरफ से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट और ऑर्लेन केली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट जॉर्जिना डेम्पसे को मिला।
जवाब में आयरलैंड विमेन ने पूरे50 ओवर बैटिंग करने के बाद 7 विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। वे टारगेट से 116 रन पीछे रहे। उनके लिए विकेटकीपर बैटर कुल्टर रेली ने 113 बॉल में 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ओपनर सारह फोर्ब्स ने 38 और लॉरा डेलानी ने 37 रन बनाए। लीह पॉल 27 रन पर नॉटआउट रहीं।
दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शिकार किए। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए। दो विकेट लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खाते में आए। तेज गेंदबाज तितास साधु और सायली सतघरे ने एक-एक विकेट लिया। शतकीय पारी के लिए जेमिमाह रोड्रिग्स प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गई।