IND vs ENG T20: भारत-इंग्लैंड टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें कौन नंबर 1

Manoj Kumar

January 12, 2025

india vs england t20I list of top 10 bowlers

इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर पहले पांच टी20 और फिर तीन वनडे खेले जाएंगे। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा जो भारत और इंग्लैंड के बीच 25वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय होगा। आइए जानते हैं, दोनों टीमों (IND vs ENG T20) के बीच पिछले 24 टी20I मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन मौजूद है।

भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जोर्डन ने लिए हैं। जोर्डन ने 16 मैचों में 23.79 की औसत से 24 विकेट झटके। इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 25 रन पर 6 विकेट लेने का कमाल भी इसी दौरान (2017, बेंगलुरू) किया था। बता दें कि 6/25 चहल के टी20I जीवन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी हैं।

भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में तीसरे पायदान पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। पांड्या ने 14 विकेट लिए। टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर आते है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में तकरीबन 9 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।

बुमराह के अलावा स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने भी 9-9 विकेट लिए। इसके बाद लिस्ट में शामिल जोफ्रा आर्चर, हरभजन सिंह, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने आठ-आठ विकेट हासिल किए। युजवेंद्र चहल के बाद कुलदीप यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में पांच विकेट लिए। कुलदीप ने 2018 में मेनचेस्टर में 24 रन देकर पंजा खोला था।

भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों में क्रिस जोर्डन के 24 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे नजर आ रहे है। इसके लिए उनको पांच मैचों में कम से कम 11 विकेट चटकाने होंगे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।