Search
Close this search box.

T20 World Cup 2022, AUS vs SL: मिशेल स्टार्क ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
T20 World Cup 2022, AUS vs SL: मिशेल स्टार्क ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
T20 World Cup 2022, AUS vs SL: मिशेल स्टार्क ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ स्टेडियम में जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान एक विकेट लेकर मिशेल स्टार्क इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह से आगे हो गए हैं।

मिशेल स्टार्क ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेलस्टार्क ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। स्टार्क ने भानुका राजपक्षे को आउट कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

अब स्टार्क के नाम 57 टी20 मैचों में 71 विकेट हो गए हैं। उनका बेस्ट परफॉरमेंस 20 रन पर 4 विकेट हैं। वहीं दूसरी ओर बुमराह ने 60 मैचों में 20.22 की औसत से 70 विकेट लिए हैं। हालांकि टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 125 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास है।

ये भी पढ़ें | विराट कोहली हैं टी20 वर्ल्ड कप के असली रन चेज मास्टर, दुनिया का और खिलाड़ी आसपास भी नहीं, देखें आंकड़े

श्रीलंका की पारी

निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति के बाद श्रीलंका की पारी 6 विकेट पर 157 रन पर खत्म हुई। सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका ने 45 गेंदों में सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी की खेली। जबकि चरिथ असलंका ने 25 बॉल में 38 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, पेट कमिन्स, मिचेक स्टार्क, एश्टन अगर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें