Search
Close this search box.

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की लंबी छलांग, देखें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

टीम इंडिया ने इंग्लैंड (India vs England) को दूसरे टेस्ट में 106 रन से पराजित दिया है। इस जीत की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टेस्ट शृंखला 1-1 से बराबर कर दी है। यही नहीं डब्ल्यूटीसी ताजा पॉइंट्स टेबल (Updated WTC Points Table 2025) में भारत ने 3 स्थान की छलांग लगा ली है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 399 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 292 के स्कोर पर रोक दिया।

बता दें कि भारत ने पहली इनिंग में 396 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली इनिंग 253 रन पर पस्त करने के बाद टीम इंडिया को 143 रन की विराट बढ़त हाथ लगी। 143 रनों की बढ़त हाथ में भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम की कुल बढ़त 398 रन की हो गई। चौथे दिन चाय से पहले 399 रन चेज करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 पर ढेर हो गई।

WTC Points Table 2023-2025: टॉप-2 में पहुंचा भारत

इंग्लैंड पर 106 रनों की जीत के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पांचवें पायदान पर फिसल गई थी। अब भारत ने 38 पॉइंट और 52.78 प्रतिशत अंकों के साथ दोबारा दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पहले पायदान पर 55.00 प्रतिशत अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया टीम काबिज है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, अश्विन-बुमराह को 3-3 विकेट

मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड 25.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर 7 पर बरकरार है। साउथ अफ्रीका दूसरे,न्यूजीलैंड चौथे और बांग्लादेश नंबर 5 पर है। तीनों टीम के खाते में 50 प्रतिशत अंक हैं। इसके बाद पाकिस्तान छठवें (36.67) और वेस्टइंडीज (33.33) आठवें पायदान पर है।

दूसरे मैच के बाद ऐसा है डब्ल्यूटीसी का ताजा पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतेहारेड्रॉरद्दअंकप्रतिशत अंक
1ऑस्ट्रेलिया1063106655.00
2भारत632103852.78
3साउथ अफ्रीका211001250.00
4न्यूजीलैंड211001250.00
5बांग्लादेश211001250.00
6पाकिस्तान522002236.67
7वेस्टइंडीज412101633.33
8इंग्लैंड733102125.00
9श्रीलंका2020000.00

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें