Search
Close this search box.

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, अश्विन-बुमराह को 3-3 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, अश्विन-बुमराह को 3-3 विकेट
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर, अश्विन-बुमराह को 3-3 विकेट

IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीत लिया है। 399 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी इंग्लैंड को दूसरी पारी में भारत ने 292 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इस जीत के साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। याद दिला दें कि हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद मेजबान भारत सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया था।

399 रनों का लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड 292 पर ऑलआउट

भारत ने इंग्लैंड को दूसरा मुकाबला जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 69.2 ओवर में 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेहमानों के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले के बल्ले से निकले। क्रॉले ने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 73 रन की पारी खेली। उन्होंने 12वां अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि क्रॉले पहली पारी में भी हाई स्कोरर रहे थे। तब उन्होंने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जैक क्रॉले को छोड़ बाकी के खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इंग्लिश टीम के लिए दूसरी पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा, जो बेन फॉक्स और टॉम हार्टले के बल्ले से आए। वहीं बेन डकेट ने 28 और जॉनी बेयरस्टो ने 26 रन का योगदान दिया। नाइट वॉचमैन रेहान अहमद और ओली पोप ने 23-23 रन की इनिंग खेली।

रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक विकेट चटकाए। अश्विन ने 72 रन खर्च करने के बाद 3 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं बुमराह ने 46 रन के बदले 3 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को मिला।

बाकी के मैच का हाल

टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें 209 रन अकेले यशस्वी जायसवाल ने जड़े थे। 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड 253 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गया। जिसके बाद भारत ने 143 रन की लीड अपने नाम की। 143 रनों की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी इनिंग में 255 रन बोर्ड पर लगाए। इस बार शुभमन गिल के बल्ले से शतक निकला। गिल ने 104 रनों की पारी खेली। 399 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई।

भारत पहली पारी– 396/10, यशस्वी जायसवाल- 209, जेम्स एंडरसन- 3/47

इंग्लैंड पहली पारी– 253/10, जैक क्रॉले- 76, जसप्रीत बुमराह- 6/45

भारत दूसरी पारी– 255/10, शुभमन गिल- 104, टॉम हार्टले- 4/77

इंग्लैंड दूसरी पारी– 292/10, जैक क्रॉले- 73, जसप्रीत बुमराह- 3/46

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें