Search
Close this search box.

जेस जोनासेन से किसने छिनी WPL 2024 पर्पल कैप, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

अब तक WPL 2024 पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स की बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन के पास थी। लेकिन गुजरात और यूपी के बीच 18वें मैच के बाद जोनासेन को इस कैप से हाथ धोना पड़ा। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट पर, और जानते हैं पर्पल कैप पर अब किस खिलाड़ी का कब्जा है।

सोफी एक्लेस्टोन के नाम पर्पल कैप

महिला प्रीमियर लीग 2024 की पर्पल कैप अब यूपी वॉरियर्स की बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अपने नाम कर ली है। गुजरात के विरुद्ध 3 विकेट चटकाते हुए वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई। 8 मैचों में उन्होंने 11 विकेट झटके। एक्लेस्टोन ने 10 विकेट लेने वाली जेस जोनासेन को पीछे छोड़ते हुए ये कमाल किया।

ये भी पढ़ें | WPL 2024 ऑरेंज कैप पर दीप्ति शर्मा का कब्जा, मेग लैनिंग को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

जोनासेन के अलावा दिल्ली की स्पिनर राधा यादव और यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा के खाते में भी 10-10 विकेट हैं। मेरिजान काप इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज हैं। 5 मैचों में उन्होंने 9 विकेट विकेट झटकीं। आशा सोभना, अरुंधती रेड्डी और तनुजा कंवर ने 8-8 विकेट निकाले।

WPL 2024 पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
सोफी एक्लेस्टोन (UP)8818.8111
जेस जोनासेन (DC)5513.4010
राधा यादव (DC)7715.2010
दीप्ति शर्मा (UP)8821.7010
मेरिजान काप (DC)5515.449
आशा सोभना (RCB)7718.258
अरुंधती रेड्डी (DC)7722.378
तनुजा कंवर (GG)7723.378
शबनीम इस्माइल (MI)5517.717
साइका इशाक (MI)7719.717
WPL 2024 पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

ये भी पढ़ें | WPL 2024: RCB की हार की दुआ करेगा गुजरात-यूपी, बेंगलुरु को जीत की दरकार, देखें प्लेऑफ का समीकरण

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें