Search
Close this search box.

WPL 2024 ऑरेंज कैप पर दीप्ति शर्मा का कब्जा, मेग लैनिंग को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

WPL 2024 ऑरेंज कैप यानि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। मैच 18 गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया था। जिसे गुजरात ने 8 रन से जीता। मैच में दो खिलाड़ियों के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। जिसके चलते मेग लैनिंग के सिर से ऑरेंज कैप छिन गई है।

दीप्ति शर्मा के पास ऑरेंज कैप

भले ही यूपी की टीम लक्ष्य से 8 रन से चूक गई। लेकिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अंत तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने 60 गेंदों का सामना करने के बाद 88 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर दीप्ति शर्मा ने WPL 2024 की ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। इसके पहले मेग लैनिंग के पास ये कैप थी। 8 मैचों में दीप्ति ने 98.33 की औसत से 295 रन बना लिए हैं। इस सीजन वह 3 फिफ्टी जड़ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें | WPL 2024: RCB की हार की दुआ करेगा गुजरात-यूपी, बेंगलुरु को जीत की दरकार, देखें प्लेऑफ का समीकरण

मेग लैनिंग दूसरे पायदान पर खिसकी

दीप्ति शर्मा के नंबर वन बनते ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग दूसरे पायदान पर फिसल गई हैं। लैनिंग के खाते में 7 मैचों में 290 रन हैं। 4 अर्धशतक वह इस सीजन में लगा चुकी हैं। वहीं 74 रनों की पारी खेलने वाली गुजरात की कप्तान बेथ मूनी 285 रनों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई हैं। इसके बाद 248 रन बनाने वाली आरसीबी की स्मृति मंधाना मौजूद है। मुंबई इंडियन की हरमानप्रीत कौर 235 रनों के साथ नंबर 5 पर रही।

WPL 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

बल्लेबाजमैचपारीऔसतHSरन
दीप्ति शर्मा (UP)8898.3388*295
मेग लैनिंग (DC)7741.4260290
बेथ मूनी (GG)7757.0085*285
स्मृति मंधाना (RCB)7735.4280248
हरमनप्रीत कौर (MI)5578.3395*235
एलिस कैप्सी (DC)7638.3375230
एलिस पेरी (RCB)6651.5058206
जेमिमाह रोड्रिग्स (DC)7739.4069*197
शेफाली वर्मा (DC)7732.3364*194
ऋचा घोष (RCB)7638.0062190

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें