भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क (Warner Park, St Kitts) की मेजबानी में खेले जाने वाले दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस ने जीता है। उन्होंने टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी की चुनौती दी है।
3 घंटे की देरी से शुरू हुआ मैच
बता दें कि मैच रात 8:00 बजे से शुरू होना था। लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बताया कि टीम का महत्वपूर्ण सामान त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में देरी कारण मैच रात 10 बजे से शुरू होगा। लेकिन मैच शुरू होने के पहले कुछ ही देर पहले एक और नया अपडेट आया, जिसमें बताया गया कि अब मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजे से शुरू होगा। इस प्रकार इंडिया बनाम विंडीज दूसरे टी20 में कुल 3 घंटे की देरी हुई।
भारत ने 1 और वेस्टइंडीज ने किए 2 बदलाव
भारत की तरफ से दूसरे मैच के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को इस मैच से बाहर रखा गया है। बता दें कि उन्होंने पहले टी20 में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वे दूसरे मैच से बाहर कर दिए गए हैं। बिश्नोई के स्थान पर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज आवेश खान को जगह मिली है। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं। कीमो पॉल और शमार ब्रुक्स इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ब्रेंडन किंग और डेवोन थॉमस को जगह मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसैन, ऑडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, अलजारी जोसेफ, ओबेड मकॉय
ये भी पढ़ें- IND vs WI 2nd T20: टीम इंडिया के पास पाकिस्तान की बराबरी का मौका, इस मामले में बन जाएगी नंबर 1