Search
Close this search box.

Visakhapatnam Stadium Test Record: ये हैं विशाखापत्तनम स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज-गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Visakhapatnam Stadium Test Record: ये हैं विशाखापत्तनम स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज-गेंदबाज
Visakhapatnam Stadium Test Record: ये हैं विशाखापत्तनम स्टेडियम के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज-गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरी भिड़ंत विशाखापत्तनम के डॉ वाई. एस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम (Visakhapatnam Cricket Stadium) में होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया यहां सीरीज 1-1 से लेवल करने उतरेगी। बता दें कि विशाखापत्तनम में अभी तक 2 टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ है। इन दो टेस्ट मैचों के दौरान सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट का टेस्ट रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम है, आइए जानते हैं।

विशाखापत्तनम स्टेडियम टेस्ट रिकॉर्ड: सबसे ज्यादा टेस्ट रन

विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। 1 मैच की 2 पारियों में रोहित ने 303 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध इस मैच की दोनों पारियों में हिटमैन के बल्ले से शतक निकले थे। पहली पारी में उन्होंने 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। 2 टेस्ट की 4 पारियों में 299 रनों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 167 रनों का शतक और 81 रनों का अर्धशतक लगाया था।

222 रन बनाने वाले मतांक अग्रवाल इस ग्राउंड पर सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। विशाखापत्तनम स्टेडियम में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची 207 रनों के साथ चेतेश्वर पुजारा ने चौथा और 162 रनों के साथ डीन एलगर ने में पांचवां स्थान हासिल किया।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
रोहित शर्मा12151.50303
विराट कोहली2499.66299
मयंक अग्रवाल12111.00222
चेतेश्वर पुजारा2451.75207
डीन एलगर1281.00162
क्विंटन डिकॉक1255.50111
अजिंक्य रहाणे2430.3391
जॉनी बेयरस्टो1287.0087
रवींद्र जडेजा2428.0084
सेनुरन मुथुसैमी1282

Visakhapatnam Stadium में सबसे ज्यादा विकेट लेने का टेस्ट रिकॉर्ड

विशाखापत्तनम के स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। अश्विन ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 19.25 की औसत से 16 विकेट चटकाए। 7/145 उनका एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। 9 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने 9 विकेट अपने किए। 8 विकेट लेने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें | दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने से 4 विकेट दूर आर अश्विन, बन जाएंगे नंबर 1 गेंदबाज

इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने विशाखापत्तनम के मैदान पर 6 विकेट झटके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड और केशव महाराज 5-5 शिकार करने के बाद पांचवां स्थान साझा कर रहे हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
आर अश्विन2419.2516
रवींद्र जडेजा2433.669
मोहम्मद शमी2417.508
आदिल रशीद1232.006
स्टुअर्ट ब्रॉड1216.405
केशव महाराज1263.605
मोईन अली1226.754
जेम्स एंडरसन1223.754
जयंत यादव1217.004
वेरनन फिलेन्डर1244.502

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें