प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, कई दिग्गज रह गए पीछे, बस ये 2 खिलाड़ी आगे

प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, कई दिग्गज रह गए पीछे, बस ये 2 खिलाड़ी आगे
प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में भी कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, कई दिग्गज रह गए पीछे, बस ये 2 खिलाड़ी आगे

रविवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 317 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारत की इस जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 110 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली। इस पारी से उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। वे प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) भी चुने गए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने विराट कोहली

3 मैचों की 3 पारियों में 141.50 की औसत से 283 रन बनाकर विराट कोहली (Virat Kohli) भारत-श्रीलंका वनडे श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2 शतक लगाए। गुवाहाटी में उन्होंने 113 रन की इनिंग खेली थी। इसके बाद तीसरे और अंतिम मैच में उनके बल्ले से 166 रनों का नाबाद और आतिशी शतक आया।

ये भी पढ़ें | भारत ने किया श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ, मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, कोहली ने बनाए 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

कोहली का नौवां अवॉर्ड

268 वनडे में कोहली ने 9वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। उन्होंने क्रिस गेल (8) और शॉन पॉलक (8) को पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग भी कोहली से पीछे रह गए हैं।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 463 वनडे में 14 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 11 बार इस कमाल को कर चुके हैं।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।