Search
Close this search box.

IND vs AUS: भारत की हार में 2 धांसू रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, पोंटिंग-कैलिस को पछाड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS: भारत की हार में 2 धांसू रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, पोंटिंग-कैलिस को पछाड़ा
IND vs AUS: भारत की हार में 2 धांसू रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, पोंटिंग-कैलिस को पछाड़ा

चेन्नई में तीसरा वनडे 21 रनों से हारते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी। भारत के सामने 270 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 5 गेंद बाकी रहते 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आई।

हालांकि इस पारी के बलबूते विराट ने 2 बड़े रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिए। बता दें कि विराट ने 72 बॉल में 54 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा था। उनके वनडे करियर का ये 65वां अर्धशतक था।

होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा वनडे रन

विराट कोहली होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 5406 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। घर पर कोहली ने 110 वनडे में 5447 रन बना लिए हैं। इस मामले में 6976 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर अव्वल रहे। होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा वनडे रन

सचिन तेंदुलकर- 6976

विराट कोहली- 5447

रिकी पोंटिंग-5406

जैक कैलिस- 5178

कुमार संगाकारा- 4724

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: 30 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

घर पर सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी

54 रनों की पारी खेल कोहली घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा पचास प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 110 वनडे में उनके नाम 47 पचास प्लस पारियां हो गई हैं। वहीं 46 बार 50 प्लस पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी पूर्व ऑलराउंडर तसरे स्थान पर फिसल गए। 58 पचास प्लस पारियों के साथ सचिन तेंदुलकर नंबर वन हैं। होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा पचास प्लस पारी-

सचिन तेंदुलकर- 58

विराट कोहली- 47

जैक कैलिस- 46

रिकी पोंटिंग-45

कुमार संगाकारा- 37

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें