Search
Close this search box.

IND vs AUS: 30 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: 30 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
IND vs AUS: 30 रनों की पारी खेल रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODI) के बीच के खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने तेज-तर्रार बैटिंग करते हुए 17 बॉल में 30 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले।

एशिया में रोहित शर्मा के 10000 रन पूरे

रोहित शर्मा ने एशिया में 10 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। इस रिकॉर्ड को पूरा करने वाले वे भारत के आठवें खिलाड़ी बने। 247 इंटरनेशनल मुकाबलों में रोहित ने 10026 रन बना लिए हैं। जहां उन्होंने 26 शतक समेत 264 रनों की पारी भी खेली।

रोहित के ओवरऑल वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 247 मैचों में 9825 रन बना लिए हैं। उनके नाम 30 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं।

एशिया में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर- 21741

विराट कोहली- 14733

राहुल द्रविड़- 13497

वीरेंद्र सहवाग- 12050

एमएस धोनी- 10666

सौरव गांगुली- 10589

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 10558

रोहित शर्मा- 10026

भारत को मिला 270 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑलआउट हो गाई। उनके लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन मारे। जबकि भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो