Search
Close this search box.

Updated WTC Points Table 2023: 2-0 की जीत से भारत को बड़ा फायदा, नंबर 1 बनने के लिए इतनी जीत जरूरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Updated WTC Points Table 2023: 2-0 की जीत से भारत को बड़ा फायदा, नंबर 1 बनने के लिए इतनी जीत जरूरी
Updated WTC Points Table 2023: 2-0 की जीत से भारत को बड़ा फायदा, नंबर 1 बनने के लिए इतनी जीत जरूरी

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा हुआ है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी में भारत का ये 14वां मैच था। 14 में से 8 मैच जीतकर भारत ने 58.93 प्रतिशत अंक हासिल किए। उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया है, जिनके खाते में 13 मैचों में 76.92 प्रतिशत पॉइंट्स हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड की बारिश, अय्यर-अश्विन का बल्ले से ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इसके बाद 54.55 प्रतिशत अंक वाली साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर रही। श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर है। जबकि 46.97 प्रतिशत लेकर इंग्लैंड ने पांचवां स्थान अपने नाम किया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बन सकता है भारत

टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका होगा। बता दें कि डब्ल्यूटीसी के इस सीजन में भारत के 4 टेस्ट बाकी है। उनको ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पर भिड़ना है।

अब अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज 4-0 से जीत लेती है, तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर विराजमान हो जाएंगे। इस स्थिति में उनके 68.06 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया 58.82 प्रतिशत पॉइंट्स पर रह जाएगी।

इसके अलावा अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराता है और एक टेस्ट ड्रॉ करता है। तब भी भारतीय टीम 64.35 प्रतिशत अंक लेकर नंबर 1 बन जाएगी।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश का चौथी बार सूपड़ा साफ

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें