भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। भारत ने बांग्लादेश के 145 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल किया। दूसरी इनिंग में 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले आर अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच बने। जबकि 4 पारियों में 222 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजार प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित हुए।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने बांग्लादेश के जबड़े से छिनी जीत, 2-0 से जीती सीरीज, बांग्लादेश का चौथी बार सूपड़ा साफ
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड की बारिश
श्रेयस अय्यर और आर अश्विन के बीच आठवें विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप हुई। चौथी पारी में भारत की जीत में 8वें विकेट के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि 1932 में अमर सिंह और लाल सिंह ने चौथी पारी में आठवें विकेट के लिए 74 रन जरूर जोड़े थे, लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार बांग्लादेश का 2-0 से सफाया किया। साल 2004, 2010, 2019 और 2022 में ये कमाल किया।
आर अश्विन दूसरे भारतीय बने जिन्होंने टेस्ट में 400 विकेट के अलावा 3000 रन बनाए। अश्विन के नाम 88 टेस्ट में 449 विकेट और 3043 रन दर्ज हैं। इस मामले में 434 विकेट और 5248 रनों के साथ कपिल देव पहले भारतीय हैं।
टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अजेय बना हुआ है। उन्होंने 13 टेस्ट में 11वीं जीत अपने नाम की। बाकी के 2 टेस्ट ड्रॉ हुए।
37 टेस्ट की 63 पारियों में मेहीदी हसन मिराज ने नौवां फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने दूसरी पारी में 63 रन देकर 5 विकेट झटके।
4 पारियों में 222 रनों के साथ चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। टेस्ट में उनका ये दूसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड है।
टीम इंडिया क्रिसमस पर टेस्ट जीतने वाल तीसरी टीम बन गई है। इसके पहले 1951 में वेस्टइंडीज और 1972 में इंग्लैंड इस दिन जीती थी।
आर अश्विन नौवें नंबर पर सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 42 नाबाद रन बनाकर वेस्टइंडीज के विंस्टन बेंजामिन का 40 रनों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।