HomeNew Zealand vs PakistanPAK vs NZ odi 2023: पाकिस्तान को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप...

PAK vs NZ odi 2023: पाकिस्तान को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड का धमाल, देखें किस नंबर पर रहा भारत

PAK vs NZ odi 2023: पाकिस्तान को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड का धमाल, देखें किस नंबर पर रहा भारत
PAK vs NZ odi 2023: पाकिस्तान को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड का धमाल, देखें किस नंबर पर रहा भारत

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने (PAK vs NZ) तीसरे वनडे में 2 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। फखर जमान (Fakhar Zaman) की 101 और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की 77 रनों की पारी के बूते पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए थे।

- Advertisement -

जवाब में न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की 42 बॉल में 63 नाबाद रनों की पारी के बदौलत लक्ष्य 2 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। फिलिप्स के अलावा केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 53 और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 52 रन बनाए।

ये भी पढ़ें | टिम साउदी ने रचा इतिहास, डेनियल वेट्टोरी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर 1, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

सीरीज पर 2-1 से न्यूजीलैंड का कब्जा

कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर मेहमान न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। 9 जनवरी को पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद 11 जनवरी को दूसरा वनडे 79 रनों से जीतकर कीवियों ने 1-1 से बराबरी की थी।

- Advertisement -

वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीमों का ताजा हाल

PAK vs NZ odi 2023: पाकिस्तान को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड का धमाल, देखें किस नंबर पर रहा भारत
वर्ल्ड कप सुपर लीग में टीमों का ताजा हाल

वर्ल्ड कप सुपर लीग के ताजा पॉइंट्स टेबल (Updated World Cup Super League Points Table) में न्यूजीलैंड के 150 अंक हो गए हैं। वे पहले स्थान पर मजबूत हो गए हैं। इसके बाद 21 वनडे में 139 अंकों वाली भारतीय टीम काबिज है। 1-2 से श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान 130 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर रही।

125 अंक के साथ इंग्लैंड नंबर 4 पर है। 120 अंकों वाली ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश क्रमशः पांचवें और छठवें नंबर पर कायम है। इसके बाद अफगानिस्तान (115) सातवें, वेस्टइंडीज आठवें (88), श्रीलंका नौवें (77) और आयरलैंड दसवें (77) स्थान पर रहे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर