Search
Close this search box.

टिम साउदी ने रचा इतिहास, डेनियल वेट्टोरी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर 1, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टिम साउदी ने रचा इतिहास, डेनियल वेट्टोरी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर 1, देखें रिकॉर्ड लिस्ट
टिम साउदी ने रचा इतिहास, डेनियल वेट्टोरी को पछाड़ इस मामले में बने नंबर 1, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

कराची में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे पकिस्तान को न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) ने 9 विकेट के बदले 280 रनों पर रोक दिया। फखर जमान (Fakhar Zaman) ने जहां सबसे अधिक 101 रन बनाए। वहीं टिम साउदी (Tim Southee) ने 3 विकेट झटके। तीसरा विकेट झटकते ही साउदी ने इतिहास रच दिया।

टिम साउदी ने रचा इतिहास

टिम साउदी (Tim Southee) ने पाकिस्तान के विरुद्ध तीसरे वनडे में 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने आग़ा सलमान (Agha Salman) को अपना तीसरा शिकार बनाया। सलमान के इस विकेट के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

351 मैचों की 427 पारियों में उनके नाम 697 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर डेनियल वेट्टोरी (Daniel Vettori) को पछाड़ कर इस मुकाम को हासिल किया। वेट्टोरी ने 437 मैचों की 492 पारियों में 696 विकेट हासिल किए थे।

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टिम साउदी- 697 विकेट

डेनियल वेट्टोरी- 492

रिचर्ड हेडली- 589

ट्रेंट बोल्ट- 578

क्रिस केंर्स- 419

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें