Search
Close this search box.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने टॉप-5 भारतीय, पिछली सीरीज में ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने टॉप-5 भारतीय, पिछली सीरीज में ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने टॉप-5 भारतीय, पिछली सीरीज में ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए कमर कस चुकी है। सीरीज की पहली भिड़ंत शुक्रवार, 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium, Trinidad) में होगी। इंडिया और विंडीज (IND vs WI) के बीच अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। भारत को 13 और वेस्टइंडीज को 6 मैच में जीत मिली है। आइए एक नजर डालते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय खिलाड़ियों पर।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने टॉप-5 भारतीय, पिछली सीरीज में ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 585 रन बनाए हैं। उन्होंने 2018 में लखनऊ में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 111 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके बाद 14 मैचों में 570 रनों के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।

9 टी20 में 353 रनों के साथ ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहे। राहुल 110 रनों का शतक सहित 2 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक टी20 रन बनाने के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चौथे नंबर पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 282 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 9 मुकाबलों में 193 रन के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

पिछली श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने टॉप-5 भारतीय, पिछली सीरीज में ये खिलाड़ी बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
सूर्यकुमार यादव

इसके पहले भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पिछली टी20 सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी। जहां टीम इंडिया ने विंडीज का 3-0 क्लीन स्वीप किया था। 3 मैचों में 53.50 के औसत और 194.54 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उस श्रृंखला में सूर्यकुमार के बल्ले से क्रमशः 34, 8 और 65 रन की इनिंग निकली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान का महारिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, इतिहास रचने का मौका