Search
Close this search box.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, इस स्थान पर हैं रोहित-कोहली

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, इस स्थान पर हैं रोहित-कोहली
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, इस स्थान पर हैं रोहित-कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड दौरे पर खेलेगी। भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज शुरू होने के पहले आइए देखें देखते हैं, न्यूजीलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय कौन हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय

टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ 17 टी20 मैचों में 34.06 की औसत और 141.16 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। उनके अर्धशतकों की संख्या 6 रही है, जबकि हाई स्कोर 80 रनों का है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 3 फिफ्टी की मदद से 322 रन अपने नाम किए। 10 मैचों में 311 रनों के साथ विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 70 रनों की पारी समेत 2 अर्धशतक लगाए हैं।

चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। धोनी ने 11 टी20 मुकाबलों में 223 रन अपने नाम किए और 49 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 11 मैचों की 9 पारियों में 212 रनों के साथ लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया। अब एक नजर लिस्ट पर डालते हैं

रोहित शर्मा- 511 रन, 17 टी20

केएल राहुल- 322 रन, 8 टी20

विराट कोहली- 311 रन, 10 टी20

एमएस धोनी- 223 रन, 11 टी20

श्रेयस अय्यर- 212 रन, 11 टी20

बता दें कि न्यूजीलैंड खिलाफ घोषित भारतीय टी20 स्क्वाड से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब न्यूजीलैंड का दौरा करेगा भारत, देखें शेड्यूल और टीम इंडिया का स्क्वाड

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें