HomeIndia vs IrelandIND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5...

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, 380 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है ये खिलाड़ी

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, 380 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है ये खिलाड़ी
IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, 380 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है ये खिलाड़ी

पूरे 4 साल बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर वापस लौट आई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत को 2 टी20 मैच खेलने हैं। पहला मैच 26 जून और दूसरा मैच 28 जून को डबलिन (Dublin) में खेला जाएगा। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच कुल मिलाकर 3 टी20 मैच अभी तक खेले गए हैं और तीनों मैच भारतीय टीम ने जीते। चलिए देखते हैं आयरलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने भारत के पांच बल्लेबाज कौन हैं।

आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम

आयरलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाए हैं। रोहित के बल्ले से इन तीन मुकाबलों में 74.50 की औसत से 149 रन निकले हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले। उनका हाई स्कोर 97 रनों का है। रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2009 में 52 रनों की नाबाद फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। इसके अलावा 3 मैचों में उन्होंने 6 छक्के भी उड़ाए।

- Advertisement -

दूसरे पायदान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) मौजूद हैं। तीन में से दो पारी में बैटिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने 79 रन आयरलैंड के विरुद्ध 79 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर एक और बाएं हाथ का खिलाड़ी शामिल है। ये खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं जिन्होंने एक मैच में 74 रन बनाए। केएल राहुल (KL Rahul) का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर है। राहुल को आयरलैंड के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 70 रनों की पारी खेली।

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय, 380 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है ये खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या

इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम आता है। मौजूदा दौरे पर भारत की कप्तानी करने वाले हार्दिक ने 2 मैचों में 38 रन बनाए हैं। जिसमें 9 गेंदों में 32 नाबाद रनों की पारी भी शामिल है। इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 380.00 का रहा है।

बात करे विराट कोहली की तो उन्होंने 2 मैचों में केवल 9 रन बनाए हैं। जिसमें एक बार वो शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। कोहली इस लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं।

आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले 5 भारतीय

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतहाई स्कोरफिफ्टी
रोहित शर्मा3314974.50972
सुरेश रैना327939.50691
शिखर धवन117474.00741
केएल राहुल117070.00701
हार्दिक पांड्या223832*0
आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले 5 भारतीय

ये भी पढ़ें IND vs IRE: 4 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने किया था आयरलैंड का दौरा, ऐसा रहा था सीरीज का हाल

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर