Search
Close this search box.

IND vs IRE: 4 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने किया था आयरलैंड का दौरा, ऐसा रहा था सीरीज का हाल

IND vs IRE: 4 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने किया था आयरलैंड का दौरा, ऐसा रहा था सीरीज का हाल
IND vs IRE: 4 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने किया था आयरलैंड का दौरा, ऐसा रहा था सीरीज का हाल

भारत (India) का आयरलैंड (Ireland) का दौरा 26 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर दो मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। श्रृंखला के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। टी20 इतिहास में ये दूसरा मौका है जब भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा कर रही है। पहली बार टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 4 साल पहले आयरलैंड का दौरा किया।

2018 में विराट कोहली की कप्तानी में आयरलैंड गया था भारत

IND vs IRE: 4 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने किया था आयरलैंड का दौरा, ऐसा रहा था सीरीज का हाल
विराट कोहली और शार्दूल ठाकुर

जून 2022 में टीम इंडिया दूसरी बार आयरलैंड के दौरे पर है। इसके पहले 2018 में भारत ने आयरलैंड की सरजमीं पर दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। तब टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। कोहली की कप्तानी वाली वो टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), एमएस धोनी (MS Dhoni), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सुरेश रैना (Suresh Raina), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे सितारों से सजी थी। हार्दिक पांड्या भी उस टीम का हिस्सा थे। अब चार साल बाद हार्दिक बतौर कप्तान आयरलैंड में आयरलैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

2-0 से भारत के नाम रही थी सीरीज

साल 2018 में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे। दोनों मुकाबले डबलिन (Dublin) में हुए थे। 27 जून को खेला गया पहला मैच भारत ने 76 रनों से जीता था। टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 97 और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 74 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना पाया था। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 3 विकेट लिए झटके थे। 21 रन पर 4 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

इसके बाद 29 जून को खेला गया दूसरा टी20 भारत ने 143 रनों से जीता था। एक बार फिर टॉस हारकर भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें केएल राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रनों की पारी खेली और चहल व कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए। 70 रन की पारी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) मैन ऑफ द मैच और सीरीज में 6 विकेट लेने वाले चहल प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

ये भी पढ़ें- नीदरलैंड को 3-0 से हराकर ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग में इंग्लैंड बना नंबर 1, देखें किस नंबर पर है भारत