Search
Close this search box.

Saurashtra Cricket Stadium Test Record: देखें सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot) में 15 फरवरी से खेलेंगे। 2 टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 से ड्रॉ चल रही है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 और भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीता था। अब दोनों टीमें तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी।

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करे तो सबसे ज्यादा रन संयुक्त रूप से दो खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज हैं। ये खिलाड़ी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा हैं। दोनों प्लेयर्स ने 2 मैच की 3 पारियों में 228 रन बनाए हैं। इस मैदान पर कोहली ने 2018 में 139 रन का शतक लगाया था। जबकि 2016 में पुजारा के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 124 रनों का शतक आया था।

ये भी पढ़ें | IND vs ZIM T20 Schedule 2024: भारत का जिम्बॉब्वे दौरा घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और मुरली विजय ने इस मैदान पर 2 इनिंग्स में 157 रन अपने नाम किए। 151 रन बनाने वाले एलिस्टर कूक राजकोट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
विराट कोहली23114.00228
चेतेश्वर पुजारा2376.00228
बेन स्टोक्स12157.00157
मुरली विजय1278.50157
एलिस्टर कूक1275.50151

Saurashtra Cricket Stadium Rajkot: अश्विन के नाम सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सबसे अधिक विकेट चटकाएं हैं। उन्होंने 2 टेस्ट में 37.55 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा और आदिल रशीद ने इस ग्राउंड पर 7-7 विकेट लिए हैं। एक मैच की 2 पारियों में 6 विकेट के साथ इस लिस्ट में कुलदीप यादव चौथे पायदान पर हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी का नाम मौजूद हैं। शमी ने राजकोट के मैदान पर 4 शिकार किए हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
आर अश्विन2437.559
रवींद्र जडेजा2427.147
आदिल रशीद1225.427
कुलदीप यादव1219.836
मोहम्मद शमी1154.254

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें