Search
Close this search box.

IND vs ZIM T20 Schedule 2024: भारत का जिम्बॉब्वे दौरा घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

India vs Zimbabwe T20 Schedule 2024: भारत का जिम्बॉब्वे दौरा घोषित हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिम्बॉब्वे की सरजमीं पर 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत-जिम्बॉब्वे टी20 शेड्यूल (IND vs ZIM T20 Schedule) के अनुसार शृंखला का आयोजन 6 से 14 जुलाई तक होगा। बता दें कि विश्व कप 1 से 29 जुलाई तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम जिम्बॉब्वे रवाना होगी।

8 साल बाद भारत का जिम्बॉब्वे दौरा

टीम इंडिया 8 साल बाद जिम्बॉब्वे में द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये चौथी टी20आई सीरीज होगी। सबसे पहले भारत ने 2010 में जिम्बॉब्वे का दौरा किया था। तब 2 मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से जीती थी। इसके बाद 2015 में खेली गई सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। आखिरी बार भारत-जिम्बॉब्वे साल 2016 में आमने-सामने हुए थे। तब 3 मैच की टी20 शृंखला पर भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा किया था।

IND vs ZIM T20 2024 Full Schedule: भारत-जिम्बॉब्वे टी20 शेड्यूल

भारत और जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM T20) के बीच पहला टी20आई मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। 7 जुलाई को दूसरे मैच का आयोजन होगा। तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां टी20 क्रमशः 13 और 14 जुलाई को आयोजित होगा। पांचों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की मेजबानी में खेले जाएंगे।

मैचकबकहां
पहला टी206 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब
दूसरा टी207 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब
तीसरा टी2010 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब
चौथा टी2013 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब
पांचवां टी2014 जुलाईहरारे स्पोर्ट्स क्लब

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें