HomeIPL 2023GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में...

GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े फेरबदल, देखें लिस्ट

GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े फेरबदल, देखें लिस्ट
GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े फेरबदल, देखें लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का पहला क्वालिफ़ायर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला गया। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम ने गुजरात को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

- Advertisement -

60 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टॉप परफ़ॉर्मर रहे। जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) 42 रनों के साथ दूसरे सफल बल्लेबाज रहे।

गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, रवींद्र जडेजा और मतिशा पथिराणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। खिलाड़ियों के इन प्रदर्शन के बाद ऑरेंज (IPL 2023 Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लिस्ट में बड़े बदलाव हुए हैं।

IPL 2023: CSK 10वीं बार फाइनल में, क्वालिफ़ायर-1 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, शुभमन-जडेजा ने रचा इतिहास

- Advertisement -

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप हासिल करने से 9 रन दूर शुभमन गिल

आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप अभी भी 730 रन बनाने वाले आरसीबी के फाफ डुप्लेसिस के पास है। वहीं 42 रनों की पारी खेल शुभमन गिल इस रेस में डुप्लेसिस को पीछे छोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं। अपने अगले मैच में 9 रन बनाते ही वे इस सीजन की ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लेंगे। इस संस्करण में गिल ने 15 मैचों में 722 रन बना लिए हैं।

GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े फेरबदल, देखें लिस्ट
आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

इतना ही नहीं डेवोन कॉनवे इस सीजन 600 रनों का आंकड़ा छूने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। 15 मैचों में उनके नाम 625 रन हो गए हैं। कॉनवे ने गुजरात के विरुद्ध 40 रन बनाए थे। इसके अलावा 60 रन का पचासा जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (564) ने टॉप-10 लिस्ट में डेविड वॉर्नर (516) और सूर्यकुमार यादव (511) को पीछे छोड़ छठवां स्थान कायम कर लिया है।

पर्पल कैप के लिए शमी और राशिद के बीच कड़ी टक्कर

26 विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 की पर्पल कैप अपने पास सुरक्षित रखी है। उनके ठीक नीचे यानी दूसरे पायदान पर लेग स्पिनर राशिद 25 विकेट के साथ विराजमान हैं। चेन्नई के खिलाफ पहले क्वालिफ़ायर में शमी ने 2 और राशिद ने एक विकेट निकाला था।

GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े फेरबदल, देखें लिस्ट
आईपीएल 2023 पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

2 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा ने भी आईपीएल 2023 पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री कर ली है। 21 विकेट के साथ तुषार पांडे ने चौथे पायदान पर छलांग लगाई। जबकि रवींद्र जडेजा (19) सातवें और मतिशा पथिराणा (17)दसवें नंबर पर आ गए हैं।

IPL 2023 क्वालिफ़ायर-1: गुजरात 15 रन से पस्त, चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, GT को मिलेगा एक और मौका

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर