IPL 2023 क्वालिफ़ायर-1: गुजरात 15 रन से पस्त, चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, GT को मिलेगा एक और मौका

IPL 2023 क्वालिफ़ायर-1: गुजरात 15 रन से पस्त, चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, GT को मिलेगा एक और मौका
IPL 2023 क्वालिफ़ायर-1: गुजरात 15 रन से पस्त, चेन्नई ने कटाया फाइनल का टिकट, GT को मिलेगा एक और मौका

आईपीएल (IPL 2023) के क्वालिफ़ायर-1 (Qualifier) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रनों से हरा दिया है। 15 रनों की इस जीत के साथ ही चेन्नई ने फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। जबकि गुजरात की टीम 26 मई को लखनऊ बनाम मुंबई एलिमिनेटर की विजेता के साथ क्वालिफ़ायर-2 में भिड़ेगी। इस मैच का विजेता 28 मई को अहमदाबाद में चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया 173 लक्ष्य

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रनों की इनिंग खेली। वहीं डेवोन कॉनवे ने 40 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 22 और अजिंक्य रहाणे व अंबाती रायडू ने 17-17 रन मारे। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

15 रन से चूका गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम आईपीएल 2023 फाइनल में जगह पक्की करने से 15 रनों से चूक गया। 173 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरे GT को पीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर में 157 रनों पर रोक दिया। गुजरात के लिए एक बार फिर शुभमन गिल हाई स्कोरर रहे। उनके बल्ले से 42 रन आए। राशिद खान ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 16 बॉल में 30 रन जड़े।

आखिरी 2 ओवर में गुजरात को 35 रन चाहिए थे। जबकि उनके हाथ में 2 विकेट शेष थे। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान का विकेट निकाल चेन्नई की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद अंतिम ओवर लेकर आए मथिशा पथिराणा ने आखिर बॉल पर शमी को आउट कर चेन्नई की जीत पर मुहर लगा दिया।

सीएसके की तरफ से दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, रवींद्र जडेजा और मथिशा पथिराणा ने 2-2 विकेट लिए।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।