Search
Close this search box.

IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें कोहली-रोहित का नंबर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें कोहली-रोहित का नंबर
IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें कोहली-रोहित का नंबर

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test Series) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने जा रहा है। श्रृंखला का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। टी20 और वनडे सीरीज में रेस्ट करने के बाद रोहित-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट चुके हैं।

टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले आइए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय खिलाड़ियों (Top-10 Indians with most test runs against South Africa) की सूची पर एक नजर डालते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक टेस्ट रन

टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका विरुद्ध सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले हैं। 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 42.46 की औसत से 1741 रन बनाने वाले तेंदुलकर इस लिस्ट में नंबर वन पर हैं। सचिन ने प्रोटियाज के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने 1997 में केपटाउन में 169 रनों की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी।

इतना ही नहीं सचिन साउथ अफ्रीका में साउथ के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 15 टेस्ट की 28 पारी में 1161 रन बनाए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA Test 2023-24: 26 दिसंबर से भारत की अग्नि परीक्षा, देखें 2 टेस्ट का शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

इस नंबर पर हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं। कोहली ने 14 टेस्ट की 24 इनिंग में 56.18 की औसत से 1236 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 शतक समेत 254 रनों का नाबाद दोहरा शतक भी जड़ा है।

इस सूची में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दसवें नंबर पर हैं। रोहित ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 9 टेस्ट और 16 पारी खेलते हुए 42.37 की औसत से 678 रन अपने नाम किए। इस दौरान हिटमैन ने 3 सैकड़े जमाए।

SA के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
सचिन तेंदुलकर254542.461741
वीरेंद्र सहवाग152650.231306
राहुल द्रविड़214033.831252
विराट कोहली142456.181236
वीवीएस लक्ष्मण193137.53976
सौरव गांगुली173133.82947
अजिंक्य रहाणे132246.52884
चेतेश्वर पुजारा172930.41882
मोहम्मद अजहरुद्दीन112041.00779
रोहित शर्मा91642.37678

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें