Search
Close this search box.

IND vs SA Test 2023-24: 26 दिसंबर से भारत की अग्नि परीक्षा, देखें 2 टेस्ट का शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA Test 2023-24: 26 दिसंबर से भारत की अग्नि परीक्षा, देखें 2 टेस्ट का शेड्यूल, स्क्वाड और प्रसारण जानकारी
IND vs SA Test Series 2023-24

India vs South Africa Test 2023-24: साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दौरे के अंत में अब 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत ने अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया 8 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। जिसमें से भारत केवल 1 सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब रहा। बाकी 7 में हार का मुंह देखना पड़ा। इसके पहले भारत ने 2 साल पहले 2021-22 में 3 टेस्ट की सीरीज खेली थी। सीरीज का पहला (बॉक्सिंग-डे) टेस्ट जीतने के बावजूद भारत को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। निश्चित ही ये दौरा भी टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।

IND vs SA Test 2023: 26 दिसंबर से पहला टेस्ट

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमें केपटाउन जाएंगी, जहां 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

मैचकबकहां
पहला टी2010 दिसंबरडरबन (रद्द)
दूसरा टी2012 दिसंबरसेंट जॉर्ज पार्क (SA 5 विकेट से जीता)
तीसरा टी2014 दिसंबर जोहांसबर्ग (IND 106 रन से जीता)
पहला वनडे17 दिसंबरजोहांसबर्ग (IND 8 विकेट से जीता)
दूसरा वनडे19 दिसंबर सेंट जॉर्ज पार्क (SA 8 विकेट से जीता)
तीसरा वनडे21 दिसंबरपार्ल (IND 78 रन से जीता)
पहला टेस्ट26 दिसंबरसुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट03 जनवरीन्यूलैंड्स, केपटाउन
India in South Africa 2023-24

IND in SA Test Series 2023: टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दोनों टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर टेलिकास्ट किए जाएंगे। जबकि स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप में देख सकते हैं। पहला मैच दोपहर डेढ बजे और दूसरा टेस्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।

एक नजर दोनों टीमों के टेस्ट स्क्वाड पर

IND vs SA दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डीजॉर्जी, डीन एल्गर, एडेन मारक्रम, कीगन पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरीने (विकेटकीपर), डेविड बेडिंगहम, मार्को जेन्सन, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोयट्जी, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, कगीसो रबाडा

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें