Search
Close this search box.

IND vs ENG: 4 मैच के बाद सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

भारत और इंग्लैंड (India vs England Test 2024) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से कब्जा कर लिया है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। 4 मैच खत्म होने के बाद आइए नजर डालते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट पर।

India vs England Test 2024: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2024) मौजूदा सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जमकर धमाल मचा रहे हैं। हर मैच में उनका बल्ला आग उगल रहा है। इसी का नतीजा है कि यशस्वी 4 मैचों की 8 पारियों में 93.57 की औसत से 655 रन बटोर चुके हैं। 2 शतक और 2 अर्धशतक वो लगा चुके हैं। इस सीरीज में 214 रनों की पारी उनका हाई स्कोर है।

ये भी पढ़ें | WTC Points Table Updated: टीम इंडिया ने जीती टेस्ट सीरीज, देखें पॉइंट टेबल में टीमों का ताजा हाल

दूसरे नंबर पर भारत के ही शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल ने 8 पारियों में 342 रन बना लिए हैं। 4 मैचों की 8 इनिंग में 328 रन अपने नाम करने वाले इंग्लैंड के जैक क्रॉले तीसरे नंबर पर हैं। 314 रनों के साथ बेन डकेट चौथे पायदान पर रहे। डकेट के खाते में 153 रनों का शतक दर्ज है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 297 रनों के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे। हिटमैन ने सीरीज में एक शतक और एक फिफ्टी जड़ चुके हैं।

बल्लेबाजमैचपारीऔसत100/50रन
यशस्वी जायसवाल4893.572/2655
शुभमन गिल4848.851/2342
जैक क्रॉले4841.000/3328
बेन डकेट4839.251/0314
रोहित शर्मा4837.121/1297
ओली पोप4835.621/0285
रवींद्र जडेजा3543.401/1217
जो रूट4830.001/0210
बेन स्टोक्स4824.620/1197
ध्रुव जुरेल2387.500/1175
India vs England Test 2024: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

India vs England Test 2024: टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर

भारतीय पिच पर इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली (Tom Hartley) राज कर रहे हैं। उन्होंने 8 पारियों में 20 विकेट चटका दिए हैं। 7/62 उनका सर्वोच्च प्रदर्शन है। 17-17 विकेट के साथ दूसरा स्थान तीन भारतीय गेंदबाज साझा कर रहे हैं। ये तीन नाम जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन है।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG 4th Test: अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली के बराबर पहुंचे यशस्वी, देखें 5 बड़े रिकॉर्ड

इस सीरीज में कुलदीप यादव और शोएब बशीर ने 12-12 विकेट लिए हैं। इसके बाद लेग स्पिनर रेहान अहमद का नाम आता है, जिन्होंने 6 पारियों में 11 विकेट हासिल किए।

गेंदबाजमैच पारीऔसतबेस्टविकेट
टॉम हार्टली4833.457/6220
जसप्रीत बुमराह3613.646/4517
रवींद्र जडेजा3625.525/4117
आर अश्विन4830.415/5117
कुलदीप यादव3622.584/2212
शोएब बशीर2432.835/11912
रेहान अहमद3644.003/6511
जेम्स एंडरसन3634.373/478
जो रूट4850.004/798
मोहम्मद सिराज3640.664/846
India vs England Test 2024: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले टॉप-10 गेंदबाज

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें