Search
Close this search box.

T20 वर्ल्ड कप 2021: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल की जगह शार्दूल ठाकुर शामिल

T20 वर्ल्ड कप 2021: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल की जगह शार्दूल ठाकुर शामिल
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की भारतीय टीम में बदलाव

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बड़ा हुआ है। बदलाव के तौर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने ले ली है। इसके पहले शार्दूल ठाकुर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और अन्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ स्टैन्डबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल थे। स्टैन्डबाई प्लेयर्स की इस लिस्ट में अब अक्षर पटेल का नाम जुड़ गया है।

बता दें कि इंग्लैंड में मैच जिताऊ ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद शार्दूल को आगामी वर्ल्ड कप में बतौर स्टैन्डबाई जगह मिली थी। याद दिला दें कि उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध द ओवल में पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट झटकते हुए मैच जिताऊ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं

माना जा रहा कि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिलहाल गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में अतिरिक्त तेज गेंदबाज की भरपाई के लिए शार्दूल ठाकुर को भारत की टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत की अपडेटेड टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, अक्षर शार्दूल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती

स्टैन्डबाई खिलाड़ी- अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर

बता दें कि भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ दुबई में होगा। भारत-पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो