Search
Close this search box.

संडे डबल हेडर के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर, KKR की टॉप-2 में वापसी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

रविवार को डबल हेडर का दिन था। दोपहर को जहां 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुई। वहीं शाम को मैच 37 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हुए। संडे डबल हेडर के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में उलफटेर नजर आ रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टॉप-2 में वापसी

मैच नंबर 36 में केकेआर ने रोमांचक मैच में आरसीबी को एक रन से हराया। कोलकाता ने 20 ओवर में 222/6 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही कोलकाता सात मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पहले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंकों के साथ विराजमान हैं।

कोलकाता ने 10 अंकों वाली सनराइजर्स हैदराबाद को एक स्थान नीचे नंबर तीन पर धकेल दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस सीजन आरसीबी की ये लगातार छठवीं और ओवरऑल सातवीं हार है। आठ मैच में एक जीत और सात हार के बाद दो अंकों के साथ वे दसवें पायदान पर बने हुए हैं।

गुजरात टाइटंस ने दो टीमों को छोड़ा पीछे

उधर उतार-चढ़ाव भरे दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से शिकस्त देकर दो अंक हासिल किए। पहले बैटिंग के दौरान पंजाब 142 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में गुजरात ने पांच गेंद और तीन विकेट बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया। चार जीत और तीन हार के बाद वे पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया। मैच हारने वाली पंजाब किंग्स छठवीं हार के बाद चार अंक लेकर नौवें नंबर पर कायम हैं।

संडे डबल हेडर के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल का हाल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. राजस्थान रॉयल्स761120.677
2. कोलकाता नाइट राइडर्स752101.206
3. सनराइजर्स हैदराबाद752100.914
4. चेन्नई सुपर किंग्स74380.529
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 74380.123
6. गुजरात टाइटंस8448-1.055
6. मुंबई इंडियंस7346-0.133
7. दिल्ली कैपिटल्स8356-0.477
9. पंजाब किंग्स8264-0.292
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु8172-1.046

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें