HomeIPL 2024RCB की लगातार 6वीं हार, रोमांचक मैच में KKR ने 1 रन...

RCB की लगातार 6वीं हार, रोमांचक मैच में KKR ने 1 रन से दी मात, देखें अंतिम ओवर का रोमांच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हारने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36वें मैच में आरसीबी को एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा। आठ मैचों में ये उनकी सातवीं हार है। इस सीजन कोलकाता ने उनको दूसरी बार हराया है। जबकि KKR ने पांचवीं जीत की बदौलत अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

- Advertisement -

RCB ने महज एक रन से गंवाया मैच

223 रन का टारगेट हासिल करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ उनको एक के बाद एक लगातार छठवां मैच गंवाना पड़ गया। इस सीजन उनके लिए विल जैक्स और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। दोनों ने 48 गेंद में 102 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।

इस साझेदारी को आंद्रे रसल ने तोड़ा और केकेआर की मैच में वापसी कराई। जैक्स ने 32 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। जबकि पाटीदार ने 23 गेंदों का सामना करने के बाद 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुयश प्रभुदेसाई ने 24 और दिनेश कार्तिक ने 25 रन का योगदान दिया।

- Advertisement -

अंतिम ओवर में आरसीबी को 21 रन की जरुरत

अंतिम ओवर में आरसीबी को 21 रन की जरुरत थी। कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के उस ओवर में पहली चार गेंदों तीन छक्के जड़ते हुए 18 रन बटोरे। पांचवीं गेंद में कमिन्स ने उनको आउट कर दिया। अब अंतिम गेंद में बेंगलुरु को जीत के लिए तीन और टाई के लिए दो रन चाहिए थे। लेकिन लोकी फर्ग्युसन एक रन पूरा करने के बाद रन आउट हो गए और मैच केकेआर ने एक रन से जीत लिया।

कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर में 25 रन के बदले तीन विकेट लिए। इसके अलावा सुनील नारायण ने दो विकेट अपने नाम किए। मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पर एक नजर

टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर बनाया। पिछले मैच में 109 रनों का शतक जड़ने वाले सुनील नारायण इस बार केवल 10 रन बना पाए। वहीं फिलिप साल्ट ने केवल 14 बॉल में 48 रन जड़ दिए। उन्होंने सात चौके और तीन छक्के जमाए। कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस सीजन का पहला अर्धशतक देखने को मिला।

कैमरोन ग्रीन का शिकार होने के पहले अय्यर ने 36 गेंदों में पचास रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 24, आंद्रे रसेल ने 27 और रमनदीप सिंह ने 24 रन की बहुमूल्य पारियां खेलीं। अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 और रसेल के साथ छठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इसके बाद रमनदीप सिंह और रसेल ने सातवें विकेट के लिए महज 16 बॉल में 43 रन जड़कर केकेआर को 200 का सकपरे पार लगाया।

आरसीबी की तरफ से यश दयाल और कैमरोन ग्रीन ने दो-दो विकेट निकाले। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और लोकी फर्ग्युसन ने लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर