दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के 35वें मैच में आज 20 अप्रैल को भिड़ेंगे। इस मुकाबले की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम शाम साढ़े सात बजे से करेगा। आगे हम दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर डालेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स
इस संस्करण दिल्ली कैपिटल्स का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। वे अपने पिछले दोनों मैच जीतकर आ रहे हैं, जहां उन्होंने लखनऊ और गुजरात को मात दी। आज दिल्ली की नजरें लगातार तीसरा मैच जीतने पर होगी। अगर वे आज का मैच जीत लेते हैं, तो उनकी ये चौथी जीत होगी।
फिलहाल DC पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ छठवें पायदान पर विराजमान हैं। उनका नेट रन निगेटिव है। ऐसे में अच्छे-खासे अंतर से आज का मैच जीतकर वे आठ अंक हासिल करने के साथ-साथ नेट रन रेट भी सुधारना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें | SRH के खिलाफ बेहद डरावना है DC का रिकॉर्ड, देखें अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
उंगली की चोट से उबरने के बाद डेविड वॉर्नर इस मैच में वापसी कर सकते हैं। अगर वॉर्नर की वापसी होती है तब सुमित कुमार को वापस बेंच पर जाना पड़ सकता है। खलील अहमद के स्थान पर अभिषेक पोरेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं।
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेसर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद
लगातार तीन मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को आज चौथी जीत की तलाश होगी। छह में से चार मैच जीतने के बाद वे चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में दिल्ली को मात देकर SRH 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज होना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड की जगह मयंक मार्कंडे बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं।
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिन्स (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनदकट, टी नटराजन