Search
Close this search box.

IND vs SL 2nd Test: भारतीय प्लेइंग XI में सीधे शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज, हर मैच की एक पारी में चटकाता है 5 विकेट

IND vs SL 2nd Test: भारतीय प्लेइंग XI में सीधे शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज, हर मैच की एक पारी में चटकाता है 5 विकेट
IND vs SL 2nd Test: भारतीय प्लेइंग XI में सीधे शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज, हर मैच की एक पारी में चटकाता है 5 विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में कम से कम एक बदलाव लगभग तय नजर आ रहा है। दोनों टीमें 12 मार्च दोपहर 2:00 बजे से दूसरा टेस्ट खेलेंगी। ये टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में दूसरा टेस्ट जीतकर उनके पास सीरीज अपने नाम करने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सुधार का बेहतरीन मौका होगा।

भारत की प्लेइंग XI में हो सकता है एक बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से एक बदलाव नजर आ सकता है। ये बदलाव अक्षर पटेल के रूप में होने के संभावना है। बता दें कि बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में फेरबदल करते हुए कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया है। अक्षर को जयंत यादव के स्थान पर सीधे प्लेइंग XI में खिलाया जा सकता है। जयंत पहले टेस्ट में साधारण नजर आए थे, जहां वे बिना विकेट के खाली हाथ लौटे थे।

IND vs SL 2nd Test: भारतीय प्लेइंग XI में सीधे शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज, हर मैच की एक पारी में चटकाता है 5 विकेट
IND vs SL 2nd Test: भारतीय प्लेइंग XI में सीधे शामिल होगा ये धाकड़ गेंदबाज, हर मैच की एक पारी में चटकाता है 5 विकेट

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ी पिंक बॉल से अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।

अक्षर पटेल औसतन हर मैच की एक पारी में चटकाते हैं 5 विकेट

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल भारतीय पिच पर बेहद घातक साबित होते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 5 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 36 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार एक पारी में 5 विकेट यानि फाइव विकेट हॉल किए हैं। गणना करे तो अक्षर पटेल औसतन हर मैच में फाइव हॉल करते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के विरुद्ध वे अपने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में 11 विकेट ले चुके हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: रवींद्र जडेजा बने टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर, रोहित को पछाड़ कोहली की टॉप-5 में एंट्री

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो