Search
Close this search box.

BAN vs ZIM 1st ODI: तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, तोड़ा द्रविड़-सहवाग रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
BAN vs ZIM 1st ODI: तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, तोड़ा द्रविड़-सहवाग रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने पहले बांग्लादेशी
BAN vs ZIM 1st ODI: तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, तोड़ा द्रविड़-सहवाग रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे (Bangladesh vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare) में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 303 रनों का विराट स्कोर बनाया। मेहमानों की तरफ से लिटन दास ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक ने 73 और कप्तान तमीम इकबाल ने 62 रनों की पारी खेली। 62 रनों की पारी की बदौलत तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

तमीम इकबाल के वनडे में 8000 रन पूरे

जिम्बाब्वे के विरुद्ध पहले मैच में तमीम इकबाल ने वनडे जीवन का 54वां अर्धशतक जड़ते हुए 9 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान 57वां रन बनाते ही उन्होंने वनडे में 8000 रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ तमीम बांग्लादेश की ओर से 8000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस खास उपलब्धि को अपने नाम करने वाले वे विश्व के 33वें खिलाड़ी बने।

उन्होंने 229 मैचों की 227 पारियों में 37.06 की औसत से 8005 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 14 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज हैं। इकबाल के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में शाकिब अल हसन (6755) दूसरे और मुशफिकुर (6749) रहीम तीसरे पायदान हैं।

सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में द्रविड़-सहवाग को पीछे छोड़ा

वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 228 पारियों में 8 हजार रन पूरे किए थे। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को यही काम करने में 234 इनिंग लगी थी। जबकि तमीम इकबाल ने 227 पारियों में 8000 रन पूरे करते हुए द्रविड़ और सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि सबसे तेज 8000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर है। उन्होंने 175 इनिंग में ये कारनामा किया था।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें