Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट हराया, सुपर-12 में किया प्रवेश

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट हराया, सुपर-12 में किया प्रवेश
टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा के ऑलराउंड खेल के दम पर जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट हराया, सुपर-12 में किया प्रवेश

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 12वां और राउंड-1 का आखिरी मैच होबार्ट में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस हार के बाद स्कॉटलैंड का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है।

सिकंदर रजा और क्रेग एरविन ने खेली मैच जिताऊ पारी

स्कॉटलैंड के 133 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए जिम्बाब्वे ने 10 गेंदों में 7 रन बनाकर 2 विकेट खो दिए थे। विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा 4 और वेसली माधेवीरे शून्य पर आउट हुए। इसके कप्तान एरविन ने 54 गेंदों में 58 रनों की पारी खेल जिम्बाब्वे को सहारा दिया। कप्तान का साथ सिकंदर रजा ने निभाया।

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 बॉल में 64 रनों की अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई। 40 रनों की पारी खेल कर रजा जोश डवे का शिकार हुए। मैच जीताने का काम मिल्टन शुम्बा (11) और रयान बर्ल (9) ने किया। जिम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

स्कॉटलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश डवे ने 16 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। ब्रैड व्हील, मार्क वॉट और माइकल लीस्क को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को दिखाया बाहर का रास्ता

स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मनसे ने लगाई फिफ्टी

टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें अकेले जॉर्ज मनसे ने 54 रनों का योगदान दिया। इस अर्धशतकीय पारी के लिए उन्होंने 51 गेंदे खेली और 7 चौके लगाए।

जबकि कैलम मैकलेयोड ने 25 रन बनाए। कप्तान रिची बेरिंगटन के बल्ले से 13 और माइकल लीस्क के बल्ले से 12 रन निकले। जिम्बाब्वे की तरफ से टेंदई चतारा और रिचर्ड एनगरावा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी और सिकंदर रजा को को एक-एक सफलता मिली। एक विकेट और 40 रनों की इनिंग के लिए सिकदंर रजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें | ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें