Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को दिखाया बाहर का रास्ता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को दिखाया बाहर का रास्ता

आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सुपर-12 की दौड़ से बाहर कर दिया है। ये वही कैरेबियन टीम है, जिसने एक नहीं बल्कि दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस जीत धमाकेदार जीत के साथ ही आयरलैंड ने सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे अगले राउंड में पहुंचने वाली तीसरी टीम है।

आयरलैंड का एकतरफा रन चेज

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के 147 रनों के टारगेट को एकतरफा अंदाज में पूरा किया। उन्होंने 17.3 ओवर में 150 रन बनाते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीता। सबसे पहले पॉल स्टरलिंग और कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने 45 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच से लगभग बाहर कर दिया। बालबर्नी 23 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने।

इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लॉरकन टकर ने पॉल स्टरलिंग के साथ मिलकर आयरलैंड को सुपर-12 का टिकट दिला दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 61 बॉल में नाबाद 77 रन जोड़े। स्टरलिंग ने 21वीं फिफ्टी लगाई और 48 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टकर ने 35 गेंदों में 45 रनों की नॉट इनिंग खेली। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट अकील हुसैन को मिला।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: ग्रुप ए के सभी मैच खत्म, श्रीलंका और नीदरलैंड ने बनाई सुपर-12 में जगह, नामीबिया और यूएई बाहर

इस प्रकार रही वेस्टइंडीज की पारी

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद 146 रन बनाए थे। उनके लिए नंबर 4 के बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्के निकला।

कैरेबियाई टीम की ओर से बाकी के खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाए। किंग और ओडियन स्मिथ के बीच छठवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी के चलते विंडीज 146 के स्कोर तक पहुंच पाया। स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 24 रन बनाए।

आयरलैंड के लेग ब्रेक गेंदबाज गेरथ डेलानी सबसे घातक गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन खर्च कर 3 बड़े विकेट झटके। वहीं बैरी मैककार्थी और सिमी सिंह एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें | ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें