Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट की रफ्तार में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रन से जीता मैच

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट की रफ्तार में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रन से जीता मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022: फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट की रफ्तार में उड़ा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने 65 रन से जीता मैच

ग्लेन फिलिप्स की धुआंधार बल्लेबाजी और फिर ट्रेंट बोल्ट की लहराती गेंदों के बलबूते न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में 65 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका के सामने मुकाबला जीतने के लिए 168 रनों का टारगेट था। लेकिन श्रीलंकाई पारी 19.2 ओवर में 102 रन बनाकर ढह गई।

टिम साउदी ने पहले ही ओवर में पाथुम निशांका को शून्य पर रवाना किया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने एक ही ओवर में कुसल मेंडिस (4), धनंजय डिसिल्वा (0) को आउट कर दिया। बोल्ट इसके बाद भी नहीं रुके और चरिथ असलंका को आउट कर अपना तीसरा और विपक्षियों का चौथा विकेट झटका। अब श्रीलंका 3.3 ओवर में 8 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था।

भानुका राजपक्षे ने 34 और कप्तान दासुन शनाका ने 35 रनों की पारी खेल हार को कुछ रोककर जरूर रखा पर वे उसे टाल नहीं सके। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़ बाकी के खिलाफ दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में एक हजारी बनने के बेहद करीब विराट कोहली, बस इतने रनों की जरूरत

ट्रेंट बोल्ट के करियर बेस्ट आंकड़े

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका को शुरुआती झटके देते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ये बोल्ट के टी20I करियर के बेस्ट आंकड़े हैं। इसके पहले भारत के खिलाफ 34 रन पर 4 विकेट उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी थी।

मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा टिम साउदी और लोकी फर्ग्युसन के खाते में एक-एक विकेट आया।

शुरुवाती झटकों के बाद न्यूजीलैंड का चुनौतीपूर्ण स्कोर

शुरुआती झटकों के उबरते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। फिन एलन (10), डेवोन कॉनवे (1) और केन विलियमसन (8) के रूप में टॉप-3 बल्लेबाज मिलकर 10 रन ही बना पाए। ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़ कर टीम की नैया पार लगाई।

फिलिप्स 104 और मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। इसे अलावा मिचेल सेंटनर ने 11 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कासुन रजिता ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं महीश तीक्ष्णा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा और लाहिरु कुमारा को एक-एक विकेट मिला।

ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा शतक

4 ओवर में 15 रन पर 3 विकेट खोकर न्यूजीलैंड की स्थिति नाजुक हो गई थी। इसके बाद नंबर 4 बैटिंग करने आए ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़ मैच का रुख ही मोड़ दिया। वे मैदान पर खड़े रहे और श्रीलंकाई गेंदबाजी के परखच्चे उड़ाते हुए शतक ठोक दिया। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 बॉल में 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा शतक जमाया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ये दूसरा सैकड़ा है। इस संस्करण का पहला शतक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिले रोसौव ने बांग्लादेश के खिलाफ 56 बॉल में 109 रनों की पारी खेलकर बनाया था।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें