Search
Close this search box.

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में एक हजारी बनने के बेहद करीब विराट कोहली, बस इतने रनों की जरूरत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में एक हजारी बनने के बेहद करीब विराट कोहली, बस इतने रनों की जरूरत
IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में एक हजारी बनने के बेहद करीब विराट कोहली, बस इतने रनों की जरूरत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना तीसरा अपना मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ पर्थ में कल यानी 30 अक्टूबर को खेलेगी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की होड़ में एक और कदम पुख्ता करना चाहेगी। इतना ही नहीं विराट कोहली इस मैच में एक खास मुकाम को हासिल करने उतरेंगे।

दरअसल कोहली ने टी20 विश्व कप में 989 रन बना लिए हैं। अब एक हजार रन पूरे करने के लिए उनको बस 11 रनों की जरूरत है। अगर कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी मुकाबले में 11 रन बना लेते हैं, तो वे टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज होंगे।

श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1016 रन सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 6 फिफ्टी मारी है। इसके बाद सूची में 33 मैचों में 965 रन बनाने वाले क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा 904 रनों के साथ चौथे और तिलकरतने दिलशान 897 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 23 मैचों की 21 पारियों में 89.90 रनों की औसत से 989 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले। इस दौरान उनका हाई स्कोर 89 नाबाद रनों का रहा है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में खेला था।

2022 के टूर्नामेंट की बात करे तो दो मैचों में कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली है और दोनों दफा वे नॉट आउट रहे हैं। सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 62 और मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए थे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें