अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच रद्द, इंग्लैंड और श्रीलंका को पछाड़ टॉप-2 में पहुंचा आयरलैंड

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच रद्द, इंग्लैंड और श्रीलंका को पछाड़ टॉप-2 में पहुंचा आयरलैंड
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच रद्द, इंग्लैंड और श्रीलंका को पछाड़ टॉप-2 में पहुंचा आयरलैंड

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मेलबर्न में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 25वां मैच बारिश में धुल गया है। टॉस भी संभव नहीं हो पाया। सुपर-12 का ये तीसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ गया। जबकि अफगानिस्तान का लगातार दूसरा मुकाबला रद्द हुआ।

बता दें कि जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच इसके पहले बारिश के कारण खेले नहीं जा सके थे।

ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर पहुंचा आयरलैंड

25वां मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड को एक-एक अंक मिले। इस एक अंक की बदौलत आयरलैंड ने ग्रुप-1 में श्रीलंका और इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे पायदान पर छलांग लगा दी है। अब आयरलैंड के खाते में 3 मैचों में 3 अंक हो गए हैं। गौरतलब हो कि आयरलैंड ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल किए थे। जबकि उनको श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें | जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद रोचक मोड़ पर सेमीफाइनल की रेस, देखें पॉइंट टेबल का गणित

अब श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर फिसल गया है। पहले पायदान पर न्यूजीलैंड का कब्जा है। उन्होंने 2 मैचों में एक जीत और रद्द मुकाबले से कुल 3 अंक हासिल किए। मेजबान ऑस्ट्रेलिया पांचवें और अफगानिस्तान छठवें स्थान पर है।

खतरे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप का 26वां मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। फिलहाल वहां बारिश हो रही है जिसके कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच रद्द करना पड़ा। अब यही खतरा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भी मंडराने लगा है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment