टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 15वें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने आयरलैंड के 129 रनों के टारगेट को कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बिना किसी खास परेशानी के 9 विकेट और 30 गेंदे बाकी रहते पूरा कर लिया। मैच जिताऊ पारी के लिए मेंडिस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और धनंजय डिसिल्वा ने 50 बॉल में 63 रनों की साझेदारी की। लेग स्पिन गेंदबाज गेरथ डेलानी ने डिसिल्वा का विकेट निकालते हुए इस साझेदारी पर विराम लगाया। डिसिल्वा 25 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।
उधर कुसल मेंडिस ने टी20 करियर की 9वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 43 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 68 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। उन्होंने नंबर 3 के बल्लेबाज चरिथ असलंका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 70 रन जोड़े और श्रीलंका को मैच जीताकर लौटे। असलंका 22 बॉल में 31 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस चैनल पर देखें लाइव
आयरलैंड की तरफ से गेरथ डेलानी एकमात्र गेंदबाज रहे, जिनको विकेट मिला। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया।
इसके पहले टॉस जीतकर आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए थे। जहां हैरी टेक्टर ने 42 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग के बल्ले से 34 रन निकले। इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 14 रन बनाए।
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बिनुरा फर्नेन्डो, लाहिरु कुमारा, चमिका करुणारतने और धनंजय डिसिल्वा को एक-एक विकेट मिला।