Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: यूएई के बड़े उलटफेर से सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, 7 रन से हारकर नामीबिया बाहर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: यूएई के बड़े उलटफेर से सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, 7 रन से हारकर नामीबिया बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2022: यूएई के बड़े उलटफेर से सुपर-12 में पहुंची नीदरलैंड, 7 रन से हारकर नामीबिया बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दसवां मैच जीतकर यूएई ने नामीबिया के सुपर-12 में प्रवेश के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया है। नामीबिया के लिए समीकरण साफ था, यूएई को हराओ और अगले दौर में जगह पक्की कर लो। लेकिन शुरुआत के अपने दोनों मैच गंवाने वाली यूएई ने उलटफेर करते हुए नीदरलैंड को सुपर-12 में पहुंचा दिया है।

करो या मरो मैच में 7 रन से हारा नामीबिया

श्रीलंका को 55 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज जीत से करने वाली नामीबिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। उनको यूएई ने 7 रनों से हराकर लगातार दो हार के बाद अपनी पहली और एकमात्र जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद यूएई का भी सफर यहीं थम गया है।

बता दें कि यूएई ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए थे। ओपनिंग बैटर मुहम्मद वसीम ने 41 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जमाए। कप्तान चुंदनगपोयिल रिज़वान ने 29 बॉल में 43 नाबाद रन बनाए। वहीं बासिल हमीद ने 25 और वृत्या अरविन्द ने 21 रनों का योगदान दिया।

नामीबिया के तेज गेंदबाज डेविड वीसे व बेन शिकोंगो और बाएं हाथ के स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज एक-एक सफलता हाथ लगी।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, अब यूएई की जीत दुआ करेगा नीदरलैंड

डेविड वीसे और रुबेन ट्रम्पलमन की मेहनत पर पानी फिरा

जवाब में नामीबिया 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन जोड़ कर सिमट गई। डेविड वीसे के बल्ले से सबसे ज्यादा रन आए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 36 गेंदों में 55 रनों का अर्धशतक जमाया। जबकि कप्तान गरहार्ड इरासमस ने 16, जेन फ्राईलिंक ने 14 और माइकल वेन लिंगेन ने 10 रन बनाए।

12.4 ओवर में नामीबिया के 69 के स्कोर पर 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद डेविड वीसे और रुबेन ट्रम्पलमन ने 44 गेंदों में 70 रन जोड़कर लक्ष्य तक पहुंचने का जीतोड़ प्रयास किया।

आखिरी ओवर में नामीबिया को 14 रनों की दरकार थी। लेकिन मुहम्मद वसीम ने वेसी को आउट कर नामीबिया की रही सही संभावनाओं को भी खत्म कर दिया। ट्रम्पलमन 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यूएई के लिए बासिल हमीद और ज़हूर खान ने दो-दो विकेट लिए। जबकि जुनैद सिद्दकी, कार्तिक मयप्पन और मुहम्मद वसीम ने एक-एक विकेट लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें