Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, अब यूएई की जीत दुआ करेगा नीदरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, अब यूएई की जीत दुआ करेगा नीदरलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022: नीदरलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, अब यूएई की जीत दुआ करेगा नीदरलैंड

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। गिलॉन्ग में खेले गए नौवें मुकाबले में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया था। वानिन्दु हसरंगा की धारदार गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट खोकर 149 रन बना पाया।

मैक्स ओडाउड की फिफ्टी के बावजूद हारा नीदरलैंड

श्रीलंका के 163 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी नीदरलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले में उन्होंने 2 विकेट गंवाकर 40 रन बनाए। जहां ओपनर विक्रमजीत सिंह 7 और नंबर 3 के बल्लेबाज बास डिलिडे ने 14 रन बनाए। इसके बाद कॉलिन अकरमन पहली ही बॉल पर आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड ने 53 बॉल में 71 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी जरूर खेली पर वे टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 और टॉम कूपर ने 16 रन बनाए। एक बार फिर वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि महीश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें | ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस के बूते श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 162 रन

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनिंग बल्लेबाज पाथुम निशांका 14 और धनंजय डिसिल्वा शून्य पर आउट हो गए। कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की। असलंका 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भानुका राजापक्षे ने मेंडिस का साथ दिया और श्रीलंका को 130 रनों का स्कोर पार कराया।

असलंका को 31 और राजापक्षे को 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बास डिलिडे ने अपना शिकार बनाया। दूसरे छोर पर मेंडिस पर टिके रहे और 9वां अर्धशतक पूरा किया। 20वें ओवर में आउट होने के पहले उन्होंने 44 गेंदों में 79 रन बनाए। उनकी इस पारी से 5 चौके और 5 छक्के निकले।

नीदरलैंड के लिए तेज गेंदबाज बास डिलिडे ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके। जबकि पॉल वेन मीकरन ने 25 रन खर्च 2 विकेट लिए। फ्रेड क्लासेन और वेन डर गुगटन को एक-एक विकेट मिला।

सुपर-12 में पहुंचा श्रीलंका, नीदरलैंड को यूएई से उम्मीद

राउंड-1 से सुपर-12 में पहुंचने वाली श्रीलंका पहली टीम बन गई है। उन्होंने 3 मुकाबलों में 4 पॉइंट्स के साथ अगले चरण में प्रवेश किया। उधर नीदरलैंड की निगाहें अब नामीबिया और यूएई के मैच पर टिकी होंगी। अगर नीदरलैंड को सुपर-12 में पहुंचना हैं, तो उनको नामीबिया की हार की जरूरत होगी।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो