भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 160 रनों का लक्ष्य दिया।
अर्शदीप सिंह ने दिए पाकिस्तान को शुरुआती झटके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान का सामना सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार से हुआ। भुवी ने वाइड बॉल करते हुए पहले ओवर में महज एक रन दिया। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि बाबर ने रिव्यू लिया पर फैसला भारत के पक्ष में गया।
इसके बाद अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को भी ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने रिजवान को 4 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। इस प्रकार पाकिस्तान ने 4 ओवर में 15 रन पर दोनों ओपनर खो दिए।
इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने संभाली पारी
15 रन पर दो विकेट खोने के बाद पाकिस्तान संघर्ष की स्थिति में आ गया। तब शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों में 76 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा। उहोने 34 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके बाद शान मसूद ने मोर्चा संभाला और अपनी फिफ्टी पूरी की। इन दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी के चलते पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया। आखिरी के ओवर्स में शाहीन अफरीदी ने 8 बॉल में 16 रनों का योगदान दिया। जबकि मसूद 42 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को 3-3 विकेट
अर्शदीप सिंह ने जहां पाकिस्तान को शरुआती झटके दिए वहीं हार्दिक पांड्या ने विपक्षियों की कमर तोड़ रख दी। पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर का कोटा 32 रन देकर 3 विकेट के साथ पूरा किया। शमी और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला।