Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आमने-सामने, देखें हेड टू रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आमने-सामने, देखें हेड टू रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
टी20 वर्ल्ड कप 2022: सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड आमने-सामने, देखें हेड टू रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

सुपर-12 का दौर आज से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में शुरू हो रहा है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया कीवियों के विरुद्ध जीत के सिलसिले को यहां भी बरकरार रखना चाहेगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य अब तक 15 टी20 मुकाबले हुए हैं। 15 में से 10 मैच कंगारू टीम ने जीते। जबकि कीवी टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है। एक मैच टाई रहा था। इसमें वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल भी शामिल है, जिसे 8 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 चैंपियन बना था।

ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 66.7 प्रतिशत जीता तो वहीं न्यूजीलैंड ने 26.7 प्रतिशत मैच जीते। टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों टीमें दो बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई हैं। जहां दोनों ने एक-एक मैच जीते।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर न्यूजीलैंड को पहली जीत का इंतजार

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर न्यूजीलैंड को अपनी पहली जीत का इंतजार अभी भी है। न्यूजीलैंड ने कंगारुओं के घर पर अब 3 टी20 मैच खेले हैं। पहला मैच उन्होंने साल 2007 में पर्थ में खेला था, जहां उनको 54 रनों से हार मिली थी। इसके बाद 2015 का मुकाबला मेजबानों ने 1 रन से जीता था। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

मौसम का हाल

सिडनी में बारिश की आशंका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। पिच की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्पिनर्स के लिए भी मददगार रहने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संभावित 11

ऑस्ट्रेलिया– डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, टीम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिन्स, मिशेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी