HomeIndia vs AfghanistanM Chinnaswamy Stadium T20 Stats and Records: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन जमाएगा...

M Chinnaswamy Stadium T20 Stats and Records: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन जमाएगा धाक, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

M Chinnaswamy Stadium T20 Stats and Records: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन जमाएगा धाक, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
M Chinnaswamy Stadium T20 Stats and Records: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन जमाएगा धाक, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) तीसरा टी20 बेंगलरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में खेलेंगे। ये मुकाबला 17 जनवरी को शाम 7 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब मैन इन ब्लू की नजरें मेहमान टीम का 3-0 से पत्ता साफ करने पर होगी।

वहीं दूसरी तरफ पहली बार टी20 सीरीज खेलने भारत आए अफगानिस्तान को पहली जीत की तलाश है। पहले दोनों मुकाबले गंवाने के बाद उन पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। वे हर हाल में तीसरा टी20 जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगे।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | M Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

ऐसे हैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के T20 आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है। जिसमें से एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। बाकी के 8 मैचों की बात करे तो इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (202/6) साल 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने 2016 में 122 रन बनाए थे। जो यहां का सबसे छोटा स्कोर है।

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की। बाकी 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी। टॉस जीतने और टॉस हारने वाली टीमों के खाते में 4 जीत और 4 हार है।

कुल टी20 अंतर्राष्ट्रीय9
टाई/रद्द1
सबसे बड़ा स्कोर (IND vs ENG)202/6
सबसे छोटा स्कोर (SL vs WI)122/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत3
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत5
टॉस जीतने वाली टीम को जीत4
टॉस हारने वाली टीम को जीत4

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खिलाड़ियों का T20 रिकॉर्ड

बेंगलुरु के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल ने 2 पारियों में सबसे ज्यादा 139 रन बनाए हैं। हाई स्कोर भी मैक्सवेल के नाम है। उन्होंने भारत के विरुद्ध 113 रनों का नाबाद शतक लगाया था। यहां सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध युजवेंद्र चहल ने 25 रन के बदले 6 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें | M Chinnaswamy Stadium: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IND vs AFG तीसरा टी20, जानिए भारत का रिकॉर्ड

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं। तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 57 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्पिनर्स ने 38 विकेट निकाले।

सबसे ज्यादा रन (ग्लेन मैक्सवेल)139
सबसे बड़ी पारी (ग्लेन मैक्सवेल vs IND)113*
सबसे ज्यादा विकेट (युजवेंद्र चहल)6
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (युजवेंद्र चहल vs ENG)6/25
तेज गेंदबाजों को विकेट57
स्पिन गेंदबाजों को विकेट38
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर