HomeIndia vs AfghanistanM Chinnaswamy Stadium: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IND vs AFG तीसरा टी20,...

M Chinnaswamy Stadium: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IND vs AFG तीसरा टी20, जानिए भारत का रिकॉर्ड

M Chinnaswamy Stadium: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IND vs AFG तीसरा टी20, जानिए भारत का रिकॉर्ड
M Chinnaswamy Stadium: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IND vs AFG तीसरा टी20, जानिए भारत का रिकॉर्ड

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (Bengaluru M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। मोहाली और इंदौर में दोनों मैच 6 विकेट से जीतने के बाद भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बन लिया है। अब तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया मेहमानों का क्लीन स्वीप करने उतरेंगे।

- Advertisement -

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत का टी20 रिकॉर्ड 50-50

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु ने अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल होस्ट किए हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। यानि यहां भारतीय टीम का जीत-हार का अंतर 3-3 रहा है। बता दें कि भारत ने 9 में से 7 टी20I मैच खेले। जिसमें से उनको 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें | देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

M Chinnaswamy Stadium Bengaluru: भारत के टी20 मैचों का हाल

बेंगलुरु के इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात दिया था। इसके अलावा 2016 में भारत ने बांग्लादेश और 2017 में इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत को हराने वाली टीमों में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान शामिल है। 2022 में प्रोटियाज के विरुद्ध एक मैच रद्द हुआ था।

मैचटीमसालस्थाननतीजा
पहला टी20भारत बनाम पाकिस्तान2012बेंगलुरुपाकिस्तान 5 विकेट से जीता
दूसरा टी20भारत बनाम बांग्लादेश2016बेंगलुरुभारत 1 रन से जीता
तीसरा टी20भारत बनाम इंग्लैंड2017बेंगलुरुभारत 75 रन से जीता
चौथा टी20भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2019बेंगलुरुऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
पांचवां टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीका2019बेंगलुरुसाउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता
छठवां टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीका2022बेंगलुरुबेनतीजा
सातवां टी20भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया2023बेंगलुरुभारत 6 रन से जीता
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर