HomeIndia vs West IndiesT20I Record: 7 महीने में सूर्यकुमार बने भारत के 7वें ओपनर, देखें...

T20I Record: 7 महीने में सूर्यकुमार बने भारत के 7वें ओपनर, देखें 2022 में सभी भारतीय ओपनर्स की लिस्ट

T20I Record: 7 महीने में सूर्यकुमार बने भारत के 7वें ओपनर, देखें 2022 में सभी भारतीय ओपनर्स की लिस्ट
T20I Record: 7 महीने में सूर्यकुमार बने भारत के 7वें ओपनर, देखें 2022 में सभी भारतीय ओपनर्स की लिस्ट

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी की। साथ ही ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम भी टीम में लौट आए। ऐसे में जब पहला टी20 मैच शुरू हुआ तब लगा कि रोहित के साथ ऋषभ या फिर ईशान पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।

वेस्टइंडीज के विरुद्ध इस मैच में भारत की नई ओपनिंग जोड़ी नजर आई। जहां रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय पारी का आगाज किया। इसी के साथ सूर्यकुमार 2022 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए।

- Advertisement -

2022 में सूर्यकुमार यादव बने भारत के सातवें ओपनर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 2022 में टीम इंडिया के सातवें ओपनर बन गए। पिछले सात महीनों में ओपनिंग करने वाले वे सातवें भारतीय हैं। इस सीरीज के पहले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी के दो टी20 मैचों में रोहित के साथ ऋषभ बतौर ओपनर खेले थे। उसके पहले आयरलैंड के विरुद्ध पहले मैच में ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने ओपनिंग की थी। जबकि दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन और ईशान की जोड़ी नजर आई थी।

ऋषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपन किया था। यही जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में भी दिखाई दी थी।

2022 में टी20I में ओपनिंग करने वाले भारतीय

ईशान किशन- 13 मैच

रोहित शर्मा- 9

ऋतुराज गायकवाड़- 6

ऋषभ पंत- 2

संजू सैमसन- 2

दीपक हुड्डा- 1

सूर्यकुमार यादव- 1

साल 2021 में भी भारत ने आजमाए थे 7 ओपनर्स

ये पहली बार नहीं है, जब टीम इंडिया टी20 ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में 7 ओपनिंग बल्लेबाजों को आजमा कर देखा है। पिछले साल यानि 2021 में भारतीय टीम की तरफ से इतने ही खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत की थी। 2021 में बतौर ओपनर केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 11 टी20 मैच खेले थे। वहीं रोहित ने 10 और शिखर धवन ने 4 मैच खेले थे। इनके अलावा ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ भी पिछले साल भारत के लिए ओपनर के तौर पर खेले थे।

रोहित और सूर्यकुमार ने जोड़े 44 रन

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Rohit-Suryakumar) की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 44 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। टी20 में भारत के लिए ये साल 2022 की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में रोहित-ईशान की जोड़ी पहले नंबर पर है। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में 111 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 1ST T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, इस महारिकॉर्ड में नंबर 1 बने, देखें लिस्ट

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर