Search
Close this search box.

IND vs WI 1ST T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, इस महारिकॉर्ड में नंबर 1 बने, देखें लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI 1ST T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, इस महारिकॉर्ड में नंबर 1 बने, देखें लिस्ट
IND vs WI 1ST T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, इस महारिकॉर्ड में नंबर 1 बने, देखें लिस्ट

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पहला टी20 त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड भी अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य से 68 रन दूर रह गई। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 64 रनों का अर्धशतक जमाया। इस पारी के बलबूते रोहित ने बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 44 बॉल में 64 रन बनाए। ये रोहित का 27वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। इस शानदार इनिंग के दम पर रोहित ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ दिया है।

बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 टी20 मैचों में 5 बार पचास या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है। वहीं रोहित 19 मैचों में 6 बार 50 प्लस रनों की इनिंग खेल चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम लिखा।

विराट कोहली के साथ इस रिकॉर्ड में बने नंबर 1

अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वे विराट कोहली के साथ पहले पायदान पर हैं। कोहली ने 14 मुकाबलों में 6 बार ये कारनामा किया है।

रोहित शर्मा (भारत)- 6

विराट कोहली (भारत)- 6

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 5

तिलकरतने दिलशान (श्रीलंका)- 4

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 4

ये भी पढ़ें- IND vs WI: 64 रन की ताबड़तोड़ पारी से रोहित हिटमैन ने तोड़े 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोहली-गप्टिल को पछाड़ा, बने नंबर 1

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें